उत्तर प्रदेश

गोरखपुर स्टेशन की जल्द बदलेगी काया, पीएम मोदी ने दिया करोड़ों की सौगात

डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को गोरखपुर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास योजना का शिलान्यास किया। इस पर पीएमओ से एक बयान जारी कर बताया कि गोरखपुर स्टेशन का पुनर्विकास लगभग 498 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा और इसमें विश्व स्तरीय यात्री सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

बता दें कि पुनर्विकास योजना के शिलान्यास के साथ-साथ पीएम मोदी ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन से गोरखपुर-लखनऊ और जोधपुर-अहमदाबाद रूट पर दो वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाया। ज्ञात हो कि गोरखपुर – लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस अयोध्या से होकर गुजरेगी और राज्य के महत्वपूर्ण शहरों से कनेक्टिविटी में सुधार करेगी। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। वहीं जोधपुर – साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस जोधपुर, आबू रोड, अहमदाबाद और जैसे प्रसिद्ध स्थानों को कनेक्ट करेगी।

50,000 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री 7 और 8 जुलाई को उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान लगभग 50,000 करोड़ रुपये की लगभग 50 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं, जिसमे से 498 करोड़ की लागत से गोरखपुर स्टेशन का पुनर्निर्माण किया जा रहा है।

अधिकारिक सूत्रों के अनुसार गोरखपुर रेलवे स्टेशन को 1.67 यात्रियों की आवाजाही को संभालने के लिए विकसित किया जाएगा। पुनर्निर्मित स्टेशन में 3,500 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी। स्टेशन परिसर 63,000 वर्गमीटर के क्षेत्र में फैला होगा। वहीं मुख्य स्टेशन भवन 17,900 वर्गमीटर क्षेत्र में फैला होगा। स्टेशन पर 44 लिफ्ट और 21 एस्केलेटर होंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button