रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए पकड़े गए डॉक्टर अतहर सहित दो लोग
डेस्क: महामारी के इस मुश्किल समय में देश में कोरोना का आतंक फैला हुआ है। इसी बीच डॉक्टरों द्वारा रेमडेसिविर इंजेक्शन को कोविड-19 के इलाज में असरदार बताया जा रहा है।
ऐसे में इस इंजेक्शन की कालाबाजारी जी जोर-शोर से हो रही है। गुरुवार की देर रात लखनऊ में ठाकुरगंज के पास पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को पकड़ा है।
बताया जा रहा है कि इनमें से एक डॉक्टर भी है जिसका नाम डॉक्टर अतहर बताया गया है। वह सरफराजगंज का निवासी है। पुलिस ने उनके पास से 34 इंजेक्शन व 4,69,000 रुपये भी बरामद किए हैं। इन आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।
इनसे पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि इनके गिरोह में कानपुर का रहने वाला एक व्यक्ति भी शामिल है जिसका नाम थापा बताया जा रहा है। आरोपियों का कहना है कि थापा उन्हें कानपुर से इंजेक्शन लाकर देता था और वह लोग उसे यहां ऊंचे दामों में बेचा करते थे।
गौरतलब है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन को कोविड-19 के इलाज में असरदार बताए जाने के बाद से ही इसकी कालाबाजारी शुरू हो गई है। साथ ही देश भर में आक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी हो रही है।