औरंगाबाद की घटना के बाद बोले योगी : हम लायेंगे आपको वापस, पैदल न निकलें
आश्वासन देते हुए अपील की कि वे विभिन्न राज्यों में फंसे सभी श्रमिकों को वापस लेकर आयेंगे
डेस्क: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मालगाड़ी की चपेट में आने से मध्य प्रदेश के 16 मजदूरों की मौ’त की घटना से उत्तर प्रदेस के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने राज्य के लोगों को लेकर चिंतित हो गये हैं.
उन्होंने आश्वासन देते हुए अपील की कि वे विभिन्न राज्यों में फंसे सभी श्रमिकों को वापस लेकर आयेंगे. बस थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत हैं. कृपया कोई पैदल ही न निकल पड़ें. उन्हें सुरक्षित घर वापस लाने की जिम्मेदारी उनकी है. वे जरूर सबको लेकर आयेंगे. उन्होंने दावा किया कि अब तक छह लाख से अधिक मजदूरों को दूसरे राज्यों से उत्तर प्रदेश लाया जा चुका है. अन्य मजदूरों को भी जल्द ले आया जायेगा.
सीएम योगी ने ट्विटर पर लिखा, ‘सभी कामगार और मजदूर बहनों-भाइयों से मेरी एक बार फिर से अपील है कि आप लोग दूसरे प्रदेश से घर आने के लिए साइकिल से या पैदल न चलें. पैदल चलना आपके स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है. यह परीक्षा की घड़ी है. धैर्य बनाए रखिए, आप सबकी सुरक्षित वापसी की व्यवस्था की जा रही है.’