मोदी के बाद देश के अगले प्रधानमंत्री योगी आदित्यनाथ!
डेस्क: अक्सर देश के नागरिकों खास कर भाजपा को चाहनेवालों के मन में यह सवाल उठता है कि मोदीजी के बाद कौन सा ऐसा नेता है, जो देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं. ऐसे में अधिकतर लोगों के दिमाग में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चेहरा आता है. बात भी सही है.
उनका कद ही इतना बड़ा हो गया है कि उन्हें देश के प्रधानमंत्री बनने पर कोई आश्चर्य नहीं होगा. उनके चाहनेवाले तो उनके नाम की सिफारिश काफी पहले से कर चुके हैं. पांच मई को पर्यावरण दिवस के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 48वां जन्मदिन भी है और इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा के लगभग सभी कद्दावर नेताओं ने उनको बधाई दी है.
बधाई में जिस तरह से उनकी तारीफ की गयी है. उससे ऐसा ही संकेत मिलता है कि अगले चुनाव में भाजपा की सरकार बनी और किसी कारणवश नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बने तो योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री बनाये जायेंगे.
माहौल कभी भी बदल सकता है खासकर राजनीतिक माहौल के बदलने में बहुत ज्यादा वक्त नहीं लगता. उत्तर प्रदेश चुनाव में हम देख चुके हैं कि कैसे तमाम बड़े कद के नेताओं पर योगी का नाम भारी पड़ गया था. हो सकता है कि मोदीजी के 10 साल के शासन के बाद योगीजी को आगे बढ़ा दिया जाये. हालांकि सभी भविष्य की बातें हैं. हालांकि अमित शाह जैसे नेता उनको टक्कर दे सकते हैं.
आइये विस्तार से जानते हैं कि योगीजी के जन्मदिन पर किस नेता ने क्या कहा. शायद उनकी बातों से आपको भी महसूस हो कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो भाजपा नरेंद्र मोदी के बाद योगी को प्रधानमंत्री के दावेदार के तौर पर पेश कर सकती है.
क्या कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
जन्मदिन की बधाई देते हुए पीएम ने ट्वीट किया और लिखा, “यूपी के मेहनती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की शुभकामनाएं. उनके नेतृत्व में राज्य हर क्षेत्र में नई ऊंचाईयां हासिल कर रहा है. राज्य के लोगों के जीवन में बड़ा सुधार आया है. भगवान उन्हें लंबा और स्वस्थ जीवन दे.”
बता दें कि मोदीजी ने जिस तरह से कहा है कि उनके शासन में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में लोगों के जीवन में बड़ा सुधार आया है. ऐसे में देश के नागरिकों की बेहतरी के लिए प्रधानमंत्री के तौर पर उनके नाम का सुझाव नरेंद्र मोदी स्वयं भी दे दें तो कोई आश्चर्य नहीं होगा.
Birthday greetings to UP’s dynamic and industrious CM, Shri @myogiadityanath Ji. Under his leadership the state is scaling new heights of progress across all sectors. There is a marked improvement in the lives of citizens. May Almighty bless him with a long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2020
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. प्रदेश में सुशासन, कानून व्यवस्था और जनता के कल्याण के प्रति आपका समर्पण बहुत ही प्रशंसनीय है. आपके नेतृत्व में प्रदेश नित विकास पथ पर अग्रसर रहे और आप स्वस्थ व दीर्घायु हों ऐसी ईश्वर से कामना करता हूं”
शाह ने ट्वीट में भी सुशासन का जिक्र है, जिसकी देश को भी जरूरत है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ। प्रदेश में सुशासन, कानून व्यवस्था और जनता के कल्याण के प्रति आपका समर्पण बहुत ही प्रशंसनीय है। आपके नेतृत्व में प्रदेश नित विकास पथ पर अग्रसर रहे और आप स्वस्थ व दीर्घायु हो ऐसी ईश्वर से कामना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) June 5, 2020
चरैवेति चरैवेति चरैवेति के मंत्र को आत्मसात करते हुए उत्तर प्रदेश के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
आपके कुशल नेतृत्व के कारण प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। मैं ईश्वर से आपके स्वस्थ एवं दीर्घायु की कामना करता हूँ।— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) June 5, 2020
उ. प्र. के मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ! उन्होंने न केवल एक कर्मठ एवं कुशल प्रशासक के रूप में स्वयं को साबित किया है बल्कि प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने में भी पूरे मनोयोग से लगे हुए है।मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूँ
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 5, 2020
हमारे साथी मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। आपके कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श करे, मेरी शुभकामनाएं!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 5, 2020
उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर करने वाले प्रदेश के उर्जावान मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएँ।
आप स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों और आपके कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश प्रगति के नए कीर्तिमान स्थापित करे, ईश्वर से यही कामना करता हूँ।
— Manohar Lal (@mlkhattar) June 5, 2020
अंतत: योगी आदित्यनाथ का ट्वीट : “गगन मंडल मैं ऊंधा कूबा तहां अमृत का बासा. सगुरा होइ सु भरि भरि पीवै निगुरा जाइ पियासा. गोरखबानी शिवावतारी गुरु श्री गोरक्षनाथ जी के चरणों में सादर प्रणाम. महायोगी गुरु श्री गोरक्षनाथ जी अपनी कृपा से समस्त संसार को अभिसिंचित करें, सबका कल्याण करें.”
गगन मंडल मैं ऊंधा कूबा तहां अमृत का बासा।
सगुरा होइ सु भरि भरि पीवै निगुरा जाइ पियासा।
– गोरखबानीशिवावतारी गुरु श्री गोरक्षनाथ जी के चरणों में सादर प्रणाम!
महायोगी गुरु श्री गोरक्षनाथ जी अपनी कृपा से समस्त संसार को अभिसिंचित करें, सबका कल्याण करें।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 5, 2020