राष्ट्रपति नहीं यह बनना चाहती हैं मायावती, सपा पर लगाई अफवाह फैलाने का आरोप
डेस्क: कुछ ही दिनों में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं। माना जा रहा था कि मायावती जी इस पद के दावेदार हो सकती हैं लेकिन उन्होंने बृहस्पतिवार को इस बात का ऐलान कर दिया उनका सपना राष्ट्रपति बनना नहीं है बल्कि वह सीएम और पीएम बनना चाहती हैं। दरअसल लगातार यह कहा जा रहा था मायावती राष्ट्रपति पद उम्मीदवार बन सकती हैं। लेकिन मायावती ने इसे एक अफवाह बताया है।
सीएम और पीएम बनना चाहती है मायावती
उनका कहना है समाजवादी पार्टी उनके बारे में अफवाह फैला रही है। उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी वजह से ही एक बार फिर भाजपा सत्ता में आ सकी। यदि मुस्लिम दलितों का समर्थन मायावती को मिल जाता तो वह सीएम बन सकती थी लेकिन अखिलेश यादव के कारण ऐसा नहीं हुआ। मायावती का दावा है राज्य के मुसलमान अखिलेश यादव से नाराज हैं।
गौरतलब है कि मायावती खुद को राष्ट्रपति पद का दावेदार नहीं मानती हैं। उनका लक्ष्य उत्तर प्रदेश की राजनीति में रहते हुए पीएम बनना और फिर देश का पीएम बनना है। उनके अनुसार अखिलेश यादव के कारण ही भाजपा एक बार फिर सत्ता में आ चुकी है और यदि अखिलेश नहीं होते तो मायावती ही सीएम बनती।