सीएम योगी के कदम से पेंशनर्स, महिलाएं और किसान बेहद खुश
2.34 करोड़ किसानों को दे रहे महीने के दो हजार रुपये
डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इस आपातकाल में उन सभी वर्ग का ख्याल रख रहे हैं और उन्हें राहत पहुंचा रहे हैं. जो इस विपदा में भविष्य को सोच कर आशंकित थे. इसी के मद्देनजर सीएम योगी ने राज्य के पेंशनधारियों को खुशी दी है. उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 88 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को दो महीने की धनराशि एडवांस में दे दी है. ऐसे में पेंशनर्स को काफी राहत पहुंची है. इससे सीएम योगी को उम्मीद हैं कि उन पेंशनधारी बुजुर्गों का उन्हें आशीर्वाद जरूर मिलेगा.
2.34 करोड़ किसानों को दे रहे महीने के दो हजार रुपये
मोदी सरकार ने राज्य के करीब 2.34 करोड़ किसानों को भी राहत पहुंचायी है. उनके बैंक अकाउंट में हर महीने दो हजार रुपये करके राहत राशि डाली जा रही है. अप्रैल की किस्त दे दी गयी थी और अब मई की किस्त भी दी जा रही है.
महिलाओं के जनधन के खाते में भी पहुंच रहे रुपये
राज्य की 3.26 करोड़ जनधन खाताधारी महिलाओं के अकाउंट में भी प्रति माह रुपये डाले जा रहे हैं. अप्रैल महीने में 1630 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था. कुल इतनी ही रकम मई महीने में खातों में डाल दी जायेगी.