शाहरुख के बेटे आर्यन के कारण गई पुलिस अफसर की नौकरी, किया गया सस्पेंड
डेस्क: पिछले कुछ समय से बॉलीवुड के जाने-माने किंग खान के बेटे आर्यन खान सुर्खियों में छाए हुए हैं। दरअसल उनके सुर्खियों में छाने की वजह पुरुष पार्टी में नशीले पदार्थों का सेवन करना है। हाई प्रोफाइल रेव पार्टी में नशीले पदार्थों के उपयोग के कारण एनसीबी ने कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया था जिसमे सबसे प्रमुख आर्यन खान है। बीते शनिवार से ही एनसीबी की एक टीम लगातार आर्यन खान से पूछताछ कर रही है।
सेल्फी लेना पड़ा भारी
आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें आगे की पूछताछ के लिए अपने हिरासत में ले रखा है। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल होने लगी जिसमें एक आदमी हिरासत में लिए गए आर्यन के साथ सेल्फी लेता हुआ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि यह तस्वीर आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद की है। तस्वीर में दिख रहे शख्स की पहचान एक पुलिस कर्मचारी के तौर पर की गई है।
पुलिस कर्मचारी को किया गया सस्पेंड
मुंबई पुलिस के कर्मचारी के ड्रग्स का सेवन करते हुए पकड़े गए अब अपराधी के साथ तस्वीर लेने के कारण मुंबई पुलिस की काफी आलोचना होने लगी। चारों ओर हो रहे आलोचना से बचने के लिए मुंबई पुलिस ने आर्यन के साथ सेल्फी लेने वाले पुलिस कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि आर्यन खान को फिलहाल जमानत देने से मना कर दिया गया है। 7 अक्टूबर तक मुंबई पुलिस आर्यन को अपने हिरासत में ही रखेगी और आगे की पूछताछ करेगी।
सतीश मानशिंडे लड़ रहे आर्यन का केस
अपने बेटे को बचाने के लिए शाहरुख खान पानी की तरह रुपया बहा रहे हैं। बता दें कि आर्यन का केस जाने-माने वकील सतीश मानशिंदे लड़ रहे हैं। उन्होंने ही रिया चक्रवर्ती सहित संजय दत्त और सलमान खान का और उन्हें जमानत भी दिलवाई। ऐसे में लोगों का कहना है कि ड्रग्स लेने के अपराध में गिरफ्तार किए गए आर्यन खान को भी अन्य सेलिब्रिटीज के ही तरह जल्द ही जमानत मिल जाएगी।