ED से बोली रिया, नहीं निकले 15 करोड़, बनाते रही बहाने
डेस्क: सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने ED अधिकारियों से अनुरोध किया उनके द्वारा बयान की रिकॉर्डिंग सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई तक टाल दिया जाए.
वहीं, रिया से तीन चरणों में सवाल पूछे जाने की जानकारी सामने आई और इस दौरान उनके भाई शोविक भी ईडी दफ्तर पहुंचे थे, जिन्हें दो घंटे के बाद बाहर निकलते देखा गया. हालांकि बताया जा रहा है कि सुशांत की मौत के बाद से ही रिया ब्रांदा डीसीपी के संपर्क में थी और उसने कई बार उन्हें कॉल भी किए थे.
ईडी के सवालों को यूं टालते रही रिया…
इस बीच जब ईडी ने रिया से उन 15 करोड़ रुपयों के बारे में सवाल किया, जो सुशांत के खाते से निकाले गए थे तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर करते हुए मनगढ़ंत कहानी करार दिया. साथ ही कहा कि वे भी फिल्में की हैं और पैसे कमाई हैं. इस बीच रिया की इनकम को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ.
कुछ साल में रिया की नेट वर्थ 10 से 14 लाख रुपये हुई है. इसके अलावा रिया के दो फ्लैट हैं, जिनमें से एक रिया के नाम पर है तो दूसरा उनके पिता के नाम पर. इसका खुलासा उनके दो बैंक खातों और आईटीआर जांच के बाद हुआ.
फिर कहां से खरीदा करोड़ों का फ्लैट!
खैर, इस बीच सवाल उठता है कि रिया की अगर एक साल में केवल चार लाख की आमदनी हुई तो फिर उन्होंने करोड़ों रुपये का फ्लैट कैसे ले लिया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने 80 लाख रुपये का फ्लैट लिया है. सूत्रों की मानें तो उन्होंने 40 फीसद का पेमेंट कर दिया है और बाकी उन्होंने एचडीएफसी बैंक से लोन ले रखा है.
कॉल डिटेल्स से सामने आई सच्चाई
रिया के एक साल के कॉल डिटेल्स में बड़ा खुलासा हुआ है. रिया ने महेश भट्ट से 16 बार बात की. सुशांत से 137 बार और 2 मैसेज, भाई शोविक चक्रवर्ती से 886 बार, पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से 1122 बार और मैनेजर श्रुति मोदी से 808 बार बात की. वहीं सैंडी से 537 बार कॉल पर बात की.
वहीं, अब रिया के अलावा ईडी सुशांत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से भी पूछताछ करेगी. इसके अलावा सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से भी 8 अगस्त पूछताछ होगी.
One Comment