मनोरंजन

जानिए अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ कर गए हैं सिद्धार्थ शुक्ला, कौन है उनका वारिस?

 

डेस्क: बीते दिनों से बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का हृदय गति के रुक जाने से अपने फैंस को हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए। यह खबर मिलते ही पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है। बता दें कि अपने काम के प्रति समर्पित सिद्धार्थ शुक्ला डायलॉग डिलीवरी और कॉमिक टाइमिंग उनके फैंस को काफी पसंद आती थी।

वह केवल अपनी आंखों के प्रयोग से ही दर्शकों को अपना फैन बना लेते थे। छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने टैलेंट के दम पर ही बॉलीवुड तक का सफर तय किया था। नेपोटिज्म से भरी बॉलीवुड में आज कुछ ही अभिनेता ऐसे हैं जो वाकई में शानदार अभिनय के दम पर लोगों का दिल जीत लेते हैं। उन्हीं अभिनेताओं में से एक थे सिद्धार्थ शुक्ला।

छोटे पर्दे से किया शुरुआत

सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत 2008 की एक हिंदी टीवी सीरियल “बाबुल का आंगन छूटे ना” से की थी। इसका प्रसारण सोनी टीवी पर किया जाता था। इस सीरियल में वह मुख्य अभिनेता का रोल निभा रहे थे। इसके बाद 2009 में एक और टीवी सीरियल “जाने पहचाने से… ये अजनबी” में भी उन्हें मुख्य किरदार का रोल मिला। इसके अलावा भी कई अन्य टीवी सीरियल में उन्होंने काम किया। इनमें से “बालिका वधू” में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है।

सीरियल्स के साथ करते थे रियलिटी शो होस्ट

टीवी सीरियल्स में काम करने के अलावा सिद्धार्थ शुक्ला कई रियलिटी शो को भी होस्ट कर चुके हैं। 2014 में उन्होंने “सावधान इंडिया” के सीजन को होस्ट किया था। 2015 में भी उन्होंने “इंडियाज गॉट टैलेंट 6” को होस्ट किया था। इस शो में वह कॉमेडियन भारती सिंह के साथ स्टेज शेयर करते थे। एक्टिंग के साथ-साथ उनके होस्टिंग को भी लोग काफी पसंद करते थे।

2014 में किया बॉलीवुड में डेब्यू

सिद्धार्थ के एक्टिंग का सिलसिला केवल छोटे पर्दे और रियालिटी शो होस्ट करने तक ही नहीं रुका। वह बॉलीवुड में भी एक शानदार डेब्यू कर चुके थे। 2014 में वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म हम्टी शर्मा की दुल्हनिया से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके द्वारा निभाए गए रोल के कारण “बेस्ट सपोर्टिंग मेल एक्टर” का स्टारडस्ट अवॉर्ड भी मिला।

Siddharth-Shukla-in-Humpty-sharma-ki-dulhaniya

जीत चुके हैं कई रियलिटी शो

छोटे पर्दे वा बड़े पर्दे पर अपना जलवा दिखाने के बाद और रियलिटी शो को होस्ट करने के बाद रियलिटी शो जीत भी चुके हैं। इनमें “बिग बॉस 13” और “खतरों के खिलाड़ी 7” शामिल है। इसके अलावा भी वह कई रियलिटी शो का हिस्सा रह चुके हैं। बिग बॉस 13 में उनके साथ शहनाज गिल के जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद से ही 40 वर्षीय सिद्धार्थ शुक्ला और 28 वर्षीय शहनाज गिल कई दिनों तक चर्चा का केंद्र बिंदु बने रहे। उनके फैंस का कहना था कि वह दोनों एक साथ काफी क्यूट लगते हैं।

हो चुकी थी शादी?

कई मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि उन्होंने शहनाज गिल के साथ शादी कर ली थी। इस तरह के दावों में यह कहा जाता है कि दिसंबर 2020 में ही शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला ने कोर्ट मैरिज कर लिया था। लेकिन पारंपरिक तौर पर जब तक उनकी शादी नहीं हो जाती तब तक उन्होंने यह बात सभी से छुपाने का निश्चय किया था। बता दें कि इस विषय में किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।

Shiddharth-Shukla-and-shehnaz-gill

शादी के बारे में क्या कहा था सिद्धार्थ ने

जब सिद्धार्थ शुक्ला के एक फैन ने ट्विटर पर उनसे शादी के विषय में पूछा तो मजाकिया अंदाज में उन्होंने इस प्रश्न को टालने की कोशिश की। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कुंवारा रहने को ही ज्यादा अच्छा बताया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि “कई मीडिया वाले मुझे शादीशुदा बता रहे हैं। शायद उन्हें मुझसे ज्यादा मेरे बारे में पता है।” ऐसा कह कर उन्होंने उस प्रश्न को टाल दिया था।

कौन-कौन हैं परिवार में?

बात करें सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार की उनके परिवार में उनकी माता और दो बहने हैं। उनके पिता अब इस संसार में नहीं रहे। दो बहनों के अलावा उनका कोई भी भाई नहीं था। उनकी मां और बहन ने उनके साथ ही उनके मुंबई के अपार्टमेंट में रहती थी। बता दें कि हाल ही में उन्होंने मुंबई के पॉश इलाके में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा था।

Shiddharth-Shukla-family

आलीशान गाड़ियों के थे शौकीन

कुछ समय पहले ही उन्होंने एक नई हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल भी खरीदी थी। इसके अलावा उनके पास एक बीएमडब्ल्यू x5 भी था। सूत्रों की मानें तो उन्हें गाड़ियों का काफी शौक था। सिद्धार्थ शुक्ला ने कई रियल स्टेट संपत्तियों में भी निवेश कर रखा था जिससे उन्हें काफी मुनाफा होता था।

कितनी है कुल संपत्ति?

रियल स्टेट में निवेश, टीवी सीरियल, फिल्मों और रियलिटी शो को होस्ट करके उन्होंने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की थी। बात कर उनकी कुल संपत्ति की तो वह 8.80 करोड़ की संपत्ति के मालिक थे। एक्टिंग के अलावा वह ब्रांड इंडोर्समेंट से भी काफी अच्छी रकम कमाते थे। कई सूत्रों की माने तो टीवी सीरियल्स में 1 एपिसोड के वह ₹60,000 से भी अधिक चार्ज करते थे। अलग-अलग सीरियल में काम करते हुए वह 1 साल में एक करोड़ रुपए से अधिक आय करते थे। बात करें उनके वारिस की तो इस विषय पर आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button