आज से खुल जाएंगे स्कूल- कॉलेज, विद्यार्थियों को मानने होंगे ये कठोर नियम
डेस्क: कोविड-19 के कारण लंबे समय से बंद अपने स्कूल-कॉलेजों से दूर रहे बच्चे सोमवार से कक्षाओं में जा सकेंगे। ऐसा ही निर्णय बिहार सरकार ने किया है। हालांकि स्कूलों में पढ़ाई और उपस्थिति को लेकर एक गाइडलाइन भी जारी की गई। इस कठोर गाइडलाइन को विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों को भी पालन करना होगा।
बिहार सरकार ने सोमवार से सभी स्कूल-कॉलेजों को खोलने का निर्णय लिया है। सरकार के निर्देश के अनुसार शिक्षण संस्थानों में मात्र 50 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति रहेगी।
किन नियमों का पालन करना होगा
-सभी कक्षाओं में विद्यार्थी के बीच कम से कम छह फीट की दूरी होगी।
-स्टाफ रूम, कार्यालय कक्ष, आगत कक्ष में भी छह फीट की दूरी का नियम लागू रहेगा।
-संस्थान और स्कूल के सभी गेट आगमन व प्रस्थान के समय खोलकर रखने होंगे।
-आने-जाने के लिए अलग-अलग गेट तय करने होंगे।
-जिन शैक्षणिक संस्थान या विद्यालय में नामांकन अधिक हैं, वहां दो पालियों में कक्षाएं संचालित होंगी।
-विद्यालयों को समारोह, त्योहार आदि के आयोजन से बचने की हिदायत दी गई है।
स्थिति सुधरने पर अन्य कक्षाएं भी शुरू होंगी : शिक्षा मंत्री
बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर धीरे धीरे नियंत्रण रहा है। स्थिति बेहतर होने पर बची हुई कक्षाएं भी जल्द शुरू होंगी।
कोरोनाकाल के बाद सोमवार से संस्थान खुल रहे हैं। विद्यार्थी, शिक्षक, अभिभावक, सभी को शुभकामनाएं हैं कि रोग व संक्रमणमुक्त वातावरण में अध्ययन कार्य चले। सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन अवश्य करेंगे।