तेंदुए के मुंह पर बर्थडे केक मार दो भाइयों ने बचाई जान
डेस्क: सोचिए तब आपका क्या होगा जब आप किसी के जन्मदिन की खुशी में उत्साहित होकर पार्टी सेलिब्रेट करने जा रहे हों और रास्ते में आप को तेंदुआ आपकी मौत के रूप में दिख जाए, जहां से जान बचा कर निकलना बेहद ही मुश्किल हो।
कुछ यही हाल हुआ है मध्य प्रदेश में दो भाइयों का। वहां दो भाइयों पर तेंदुए के हमले का मामला सामने आया है। दोनों भाइयों ने अपनी सूझबूझ से हाथ में मौजूद बेटे के जन्मदिन का बर्थ डे केक तेंदुआ के मुंह पर मार कर जान बचा ली।
दरअसल, फिरोज और साबिर मंसूरी नाम के दो भाई बुरहानपुर में फिरोज के बेटे की जन्मदिन की पार्टी में जा रहे थे। अचानक तेंदुआ एक गन्ने के खेत से बाहर निकल आया और उन पर हमला कर दिया।
जब दोनों भाईयों को जान बचाने का कोई हल नजर नहीं आया तो उन्होंने तेंदुए के मुंह पर केक फेक दिया। इसके बाद तेंदुआ केक का पैकेट फाड़ कर देखने लगा। इसी बीच मौका देख कर दोनों भाई बाइक लेकर भाग निकले।
बाल बाल बचने के बाद दोनों भाइयों ने बताया, जब केक तेंंदुए पर फेंका तो वह उसे निहारने लगा और उस पैकेट को फाड़ने लगा। ऐसा करने में उसका ध्यान हम पर से हटा और वह पीछा करना बंद किया। हमारे वहां से निकलते ही तेंदुआ भी जंगल की तरफ चला गया.
साबिर ने कहा कि ‘तेंदुए ने 500 मीटर तक हमारा पीछा किया था।
तेंदुआ बच्चों पर ज्यादा हमला करता है
माना जाता है कि तेंदुए वयस्कों की तुलना में बच्चों पर जल्दी हमला करते हैं। पिछले महीने कश्मीर में एक तेंदुए ने चार साल की बच्ची को उसके बगीचे से उठा लिया था, जिसके बाद अगले दिन उसका क्षत-विक्षत हालत में उसका शव मिला था।
देश में 13000 तेंदुए हैं, एमपी में सबसे ज्यादा
जानकारी के मुताबिक भारत में तेंदुओं की संख्या 2014 और 2018 के बीच 60 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर लगभग 13,000 हो गई है. वहीं सरकार के मुताबिक तेंदुए मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा संख्या में मौजूद हैं.