उत्तर प्रदेश

मोदी के बाद देश के अगले प्रधानमंत्री योगी आदित्यनाथ!

डेस्क: अक्सर देश के नागरिकों खास कर भाजपा को चाहनेवालों के मन में यह सवाल उठता है कि मोदीजी के बाद कौन सा ऐसा नेता है, जो देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं. ऐसे में अधिकतर लोगों के दिमाग में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चेहरा आता है. बात भी सही है.

उनका कद ही इतना बड़ा हो गया है कि उन्हें देश के प्रधानमंत्री बनने पर कोई आश्चर्य नहीं होगा. उनके चाहनेवाले तो उनके नाम की सिफारिश काफी पहले से कर चुके हैं. पांच मई को पर्यावरण दिवस के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 48वां जन्मदिन भी है और इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा के लगभग सभी कद्दावर नेताओं ने उनको बधाई दी है.

बधाई में जिस तरह से उनकी तारीफ की गयी है. उससे ऐसा ही संकेत मिलता है कि अगले चुनाव में भाजपा की सरकार बनी और किसी कारणवश नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बने तो योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री बनाये जायेंगे.
माहौल कभी भी बदल सकता है खासकर राजनीतिक माहौल के बदलने में बहुत ज्यादा वक्त नहीं लगता. उत्तर प्रदेश चुनाव में हम देख चुके हैं कि कैसे तमाम बड़े कद के नेताओं पर योगी का नाम भारी पड़ गया था. हो सकता है कि मोदीजी के 10 साल के शासन के बाद योगीजी को आगे बढ़ा दिया जाये. हालांकि सभी भविष्य की बातें हैं. हालांकि अमित शाह जैसे नेता उनको टक्कर दे सकते हैं.

आइये विस्तार से जानते हैं कि योगीजी के जन्मदिन पर किस नेता ने क्या कहा. शायद उनकी बातों से आपको भी महसूस हो कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो भाजपा नरेंद्र मोदी के बाद योगी को प्रधानमंत्री के दावेदार के तौर पर पेश कर सकती है.

yogi shah modi

क्या कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

जन्मदिन की बधाई देते हुए पीएम ने ट्वीट किया और लिखा, “यूपी के मेहनती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की शुभकामनाएं. उनके नेतृत्व में राज्य हर क्षेत्र में नई ऊंचाईयां हासिल कर रहा है. राज्य के लोगों के जीवन में बड़ा सुधार आया है. भगवान उन्हें लंबा और स्वस्थ जीवन दे.”
बता दें कि मोदीजी ने जिस तरह से कहा है कि उनके शासन में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में लोगों के जीवन में बड़ा सुधार आया है. ऐसे में देश के नागरिकों की बेहतरी के लिए प्रधानमंत्री के तौर पर उनके नाम का सुझाव नरेंद्र मोदी स्वयं भी दे दें तो कोई आश्चर्य नहीं होगा.

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. प्रदेश में सुशासन, कानून व्यवस्था और जनता के कल्याण के प्रति आपका समर्पण बहुत ही प्रशंसनीय है. आपके नेतृत्व में प्रदेश नित विकास पथ पर अग्रसर रहे और आप स्वस्थ व दीर्घायु हों ऐसी ईश्वर से कामना करता हूं”
शाह ने ट्वीट में भी सुशासन का जिक्र है, जिसकी देश को भी जरूरत है.

अंतत: योगी आदित्यनाथ का ट्वीट : “गगन मंडल मैं ऊंधा कूबा तहां अमृत का बासा. सगुरा होइ सु भरि भरि पीवै निगुरा जाइ पियासा. गोरखबानी शिवावतारी गुरु श्री गोरक्षनाथ जी के चरणों में सादर प्रणाम. महायोगी गुरु श्री गोरक्षनाथ जी अपनी कृपा से समस्त संसार को अभिसिंचित करें, सबका कल्याण करें.”

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button