उत्तर प्रदेश

UP के प्रवासी मजदूरों को योगी सरकार देगी ये 10 सुविधाएं

डेस्क: उत्तर प्रदेश (UP) की योगी सरकार को’रोना महा’मारी दौर में बेरोजगार हुए प्रवासी मजदूरों को कई तरह की सुविधाएं देने जा रही हैं. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. मालूम हो कि यूपी के प्रवासी मजदूर इसका लाभ उठा सकते हैं तथा अपने जीवन की परेशानी दूर कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश में प्रवासी मजदूरों को मिलेंगी ये 10 सुविधाएं

  1. यूपी में अगर किसी महिला मजदूर की अगर अस्पताल में डिलीवरी होती है, तो उसे तीन महीने तक सरकार हर महीने 1000 रुपये देगी.
  2. उत्तर प्रदेश में प्रवासी मजदूरों की पहली और दूसरी बार बेटी होने पर सरकार 25000 रुपये की एफडी कराएगी और लड़की दिव्यांग हुई तो यह रकम 50000 होगी.
  3. योगी सरकार उच्च शिक्षा के लिए प्रवासी मजदूरों के बच्चों को 5000 रुपये तक स्कॉलरशिप देगी.
  4. छह से 14 साल तक के बच्चों को आवासीय विद्यालयों में फ्री पढ़ाई की सुविधा मिलेगी. इनसे किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा.
  5. प्रवासी मजदूरों की बेटियों की शादी के लिए योगी सरकार 55000 रुपये देगी.
  6. यूपी सरकार प्रवासी मजदूरों को आवास के लिए जमीन लेने व मकान बनाने के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी.
  7. श्रमिक को चिकित्सीय सुविधा के लिए 3000 रुपये हर साल मजदूर के खाते में जमा किए जाएंगे.
  8. यूपी में मजदूरों के बच्चों को प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा फ्री में मिलेगी.
  9. यूपी में प्रवासी मजदूरों को टॉइलट बनाने के लिए 12000 और आवास पर सोलर पैनल, बैट्री, दो लाइट व पंखे की सुविधा दी जाएगी.
  10. प्रवासी मजदूर के घर बच्चा पैदा होता है तो प्रसूता को पौष्टिक आहार दिया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button