कोरोना पर योगी ने रातों रात लिए बड़े फैसले, आज से उत्तर प्रदेश में लागू
डेस्क: कोरोना महा’मारी (covid 19) को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार रातों रात बड़े बड़े फैसले ले रही हैं. ताकि कोरोना के इस महा’मारी को जल्द से जल्द रोका जा सके. क्योंकि उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस तेजी के साथ अपना पैर पसार रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में होम आइसोलेशन को लेकर उठ रही मांग पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकाॅल के अधीन शर्तों के साथ होम आइसोलेशन की अनुमति दी जाएगी. इसे पूरे उत्तर प्रदेश में लागू किया जाएगा. लेकिन रोगी और उनके परिवार को होम आइसोलेशन के प्रोटोकाॅल का पालन करना होगा.
यह भी पढ़ें
योगी का निर्देश प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे
विकास दुबे मा’रा गया, एनकाउंटर के डर से 8 पुलिस वालों की ह’त्या की थी
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्र’मण के लगभग 50 हजार मामले सामने आ चुके हैं. जिससे राज्य की हालत खराब हो चुकी हैं. यूपी में 49247 मामलों में से अभी 18256 एक्टिव केस हैं, जबकि 29845 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. साथ ही साथ यहां 1146 मरीजों की मौ’त कोरोना वायरस के संक्र’मण से हो चुकी है.
One Comment