थाने में पहुंची महिला का दावा : ‘अमिताभ बच्चन की बेटी हूं, पाकिस्तान से आई हूं’
डेस्क: थाने में पहुंची एक महिला ने पुलिसवालों के होश उड़ा दिये, जब उसने दावा किया कि वह अमिताभ बच्चन की बेटी है। उसने कहा, मेरे पिता का नाम अमिताभ बच्चन और दादा जी का नाम हरिवंश राय बच्चन है। जब उससे पूछा गया कि कहां से आई हो तो उसने बताया कि वह पाकिस्तान से आई है। उसकी बातों से पुलिसवाले काफी देर तक हैरान रहे । बार-बार पूछताछ की हर बार उसने खुद को अमिताभ बच्चन की बेटी ही बताया। उसने कहा, ‘हां हां वही अमिताभ बच्चन जो कौन बनेगा करोड़पति शो पर आते हैं.’
हालांकि बाद में उसकी बातचीत और हाव भाव से पुलिस वाले समझ गए कि इस महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
यह घटना बिहार के भोजपुर जिले में हुई।
जानकारी के अनुसार, दोपहर तीन बजे के करीब नाइटी पहने यह महिला रोती बिलखती थाने में पहुंची। उस समय थेन में एक महिला और एक पुरुष दारोगा मौजूद थे।
उससे जब पूछा गया कि क्या हुआ है? क्यों रो रही हो तो वह बोलने लगी, ‘मैं अमिताभ बच्चन की बेटी है। मुझे बैठने के लिए कुर्सी नहीं दीजियेगा।’
पुलिसवालों ने उसे कुर्सी पर बैठाया और पूछा कौन अमिताभ बच्चन?
उसने कहा, वही जो कौन बनेगा करोड़पति में आते हैं।
फिर उसने कहा कि उसका नाम मोनी है। पिता का नाम अमिताभ बच्चन और दादा का नाम हरिवंश राय बच्चन है। उसकी दादी ने उसका नाम मोनी रखा।
जब उससे पूछा गया कि वह कहां से आयी है तो बोली कि वह पाकिस्तान से आयी है। इसी पर पुलिसवालों को महिला की मानसिक स्थिति पर संदेह हुआ।
करीब आधे घंटे तक अजब गजब हरकतें करती रही। महिला कभी लालू यादव तो कभी अंग्रेज तो कभी पाकिस्तान का नाम ले रही थी। थाने के पुलिसकर्मियों को सैल्यूट करने के लिए भी बोल रही थी।
छानबीन करने पर पता चला कि उक्त महिला चित्रटोली टोला व तरी मोहल्ला इलाके के एक होटल के पास रहती है।