आत्माराम भिड़े की रियल लाइफ पत्नी को देख बबीता जी को भी भूल जाएंगे, इतनी है भिड़े की कुल संपत्ति
डेस्क: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में गोकुलधाम सोसायटी के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम तुकाराम भिड़े का असली नाम मंदार चांदवड़कर है। शो की शुरुआत से ही वह भिड़े मास्टर का किरदार निभाते आ रहे हैं। शो मी अक्सर वह दूसरों को नैतिक शिक्षा का ज्ञान देते हुए नजर आते हैं। इनकी पत्नी माधवी भाभी का किरदार सोनालिका जोशी निभाती हैं।
इंदौर की रहने वाली है भिड़े की पत्नी
मंदार चांदवड़कर की रियल लाइफ पत्नी की खूबसूरती किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है। उनकी पत्नी का नाम स्नेहल है। वह मध्यप्रदेश के इंदौर की रहने वाली हैं। दोनों ने मराठी रीति रिवाज से शादी किया था। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में काम करने से पहले साल 1997 से 2000 तक मंदार ने दुबई में इंजीनियर के तौर पर काम किया था। शुरुआत से ही उनका पैशन एक्टिंग करना था इसलिए उन्होंने भारत लौटकर थियेटर ज्वाइन किया।
मंदार को कपड़ों का है शौक
शो मे अक्सर वह केवल कुर्ता और पैजामा पहनते ही नजर आते हैं लेकिन रियल लाइफ में वह काफी स्टाइलिश है और कपड़ों के काफी शौकीन है। उनकी पत्नी भी बेहद खूबसूरत है। शुरुआत में वह भी अपने पति की ही तरह एक्टिंग से जुड़ी हुई थी लेकिन फिलहाल अब वह एक्टिंग नहीं करती हैं। वर्तमान में वह मंदार के माता-पिता के साथ ही मुंबई के घर में रहती हैं और उनकी सेवा करती हैं।
करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक
मंडार चांदवड़कर की कमाई मुख्य तौर पर एक्टिंग से ही होती है। वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में एक एपिसोड के 80 से 90 हजार रुपए चार्ज करते हैं। इतने सालों से एक्टिंग करते हुए मंदार ने करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली है। वर्तमान में उनकी कुल संपत्ति 35 करोड़ रुपए से भी अधिक की है। फिलहाल उनकी अधिकांश कमाई तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो पर ही निर्भर है।