
डेस्क: आसमान से गिरे एक गिद्ध को देख उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में सनस’नी फैल गयी. जिले के बरवापट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव रामपुर पट्टी में टोला बकुलहवा में शुक्रवार को यह गिद्ध मिला, जिसके शरीर बैज, जीपीएस व सेंसर मिले.
ज्ञात हो कि भारत में अब गिध्द लुप्तप्राय: पक्षी है. इलाके में इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर है कि किसी खुफिया गतिविधि को अंजाम देने के लिए इस गिध्द को इस तरह से आसमान में छोड़ा गया था, जिसमें जीपीएस लगा था.
हालांकि उस गिद्ध में और भी कौन से उपकरण फिट किये हुए हैं, इसकी पड़ताल बाद में होगी. उसके पंखों में जीपीएस लगा हुआ था. उसकी टैंगिंग सी थ्री नम्बर से की गयी थी. इलाके के लोगों में हड़’कंप मच गया.
सूचना पाकर पुलिस व वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पक्षी को कब्जे में ले लिया और पड़ताल शुरू कर दी.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर में झाड़ियों में बच्चों को यह गिद्ध पड़ा हुआ मिला. बच्चों ने अपने अभिभावकों को इसकी जानकारी दी.
गांव के लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. वन विभाग व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच कर गिद्ध को ले गये. प्रशासन की ओर से घटना की जांच की जा रही है. जांच होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि गिद्ध को किस मकसद से व किसके द्वारा जीपीएस लगा कर व टैगिंग कर छोड़ा गया है.