बीजेपी आलाकमान ने दी चेतावनी : बख्शे नहीं जाएंगे भितरघाती, यूपी में सरकार गठन के बाद हो सकता है कुछ बड़ा


डेस्क: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की जीत में सक्रिय भूमिका न निभाने वालों के खिलाफ बीजेपी आलाकमान नाराज है। सूत्रों की मानें तो जल्द ही भितरघातियों और बागियों पर कार्यवाही की जा सकती है। ऐसा करने के लिए उत्तर प्रदेश में पहले योगी आदित्यनाथ के सरकार गठन का इंतजार किया जा रहा है। योगी की सरकार बनते ही पार्टी के अंदर ऑपरेशन क्लीन शुरू कर दी जाएगी।
जिलाध्यक्षों ने नहीं निभाई सक्रिय भूमिका
बता दें कि हाल ही में संगठन के महामंत्री सुनील बंसल ने एक समीक्षा बैठक की थी जिसमें यह खुलासा किया गया कि कुछ जिलाध्यक्षों ने बीजेपी के प्रत्याशियों की जीत में सक्रिय भूमिका नहीं निभाई है। ऐसे लोगों के खिलाफ जल्द कार्यवाई की जा सकती है। सूत्रों की मानें तो प्रत्येक जिले में निष्क्रिय पदाधिकारियों की लिस्ट भी बनने लगी है। इससे कई पदाधिकारियों को अपने पद का त्याग भी करना पड़ सकता है।
भितरघाती और बागी पर भी की जाएगी कार्यवाई
इस सफाई अभियान से पहले पार्टी के पदाधिकारियों को चुनाव से संबंधित सौंपे गए कामों की समीक्षा की जाएगी। उनके कामों के आधार पर ही निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को छांटकर अलग किया जाएगा। साथ ही ऐसे लोग जो आगे चलकर पार्टी के लिए भितरघाती और बागी साबित हो सकते हैं, इनपर भी कार्यवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि ऐसा करके बीजेपी की लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी कर रही है।
गौरतलब है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश भाजपा के अंदर ऑपरेशन क्लीन चलाया जाने वाला है जिसके अंतर्गत पार्टी के उन नेताओं के ऊपर कार्रवाई की जाएगी जिनकी वजह से पार्टी को अंदरूनी क्षति पहुंच रही है। इसके लिए प्रत्येक जिले के निष्क्रिय पदाधिकारियों खासकर जिलाध्यक्षों की सूची तैयार की जा रही है।