सिटी मजिस्ट्रेट ने ग्राहक बन कर मांगा मोबाइल, एक मिनिट में सील हो गयी दुकान
डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सरकारी आदेश की अनदेखी कर दुकानें खोलने की शिकायत मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव बुधवार को ग्राहक बन बलदेव प्लाजा पहुंच गए.
सिटी मजिस्ट्रेट ने दुकान के बाहर खड़े दुकानदार से मोबाइल फोन खरीदने की इच्छा जताई.
जैसे ही दुकानदार ने दुकान का शटर उठाकर उन्हें मोबाइल फोन दिखाना शुरू किया, सिटी मजिस्ट्रेट ने सरकारी निर्देश की अनदेखी करने पर उसे कड़ी फटकार लगाई और दुकान को सील करा दिया.
यह भी पढ़ें
पतंजलि बना रहा कोरोना का वैक्सीन, हो रहा क्लिनिकल ट्रायल
अब तक कहते थे पप्पू, इस तस्वीर को देख निर्मला ने दिया नया नाम
फोन टैपिंग पर गृह मंत्रालय का एक्शन, राजस्थान के CS से मांगी रिपोर्ट
मुकेश अंबानी दुनिया के छठवें सबसे अमीर शख्स बन गए
इस कार्रवाई से गोरखपुर के बलदेव प्लाजा में हड़कंप मच गया और चोरी-छिपे दुकानें खोल रहे दूसरे दुकानदार भाग खड़े हुए.
बात दें कि सिटी मजिस्ट्रेट को शिकायत मिली थी कि बलदेव प्लाजा में मोबाइल फोन की दुकानें चोरी-छिपे खोली जा रही हैं. दुकानदार और कर्मचारी शटर गिराकर बाहर खड़े रहते हैं. जैसे ही कोई ग्राहक वहां पहुंचता है, दुकान खोलकर मोबाइल फोन की बिक्री करते हैं.
ग्राहक बने मजिस्ट्रेट इसपर सिटी मजिस्ट्रेट ग्राहक बनकर बलदेव प्लाजा पहुंचे और एक मोबाइल शॉप पर दुकानदार ने जैसे ही उन्हें मोबाइल फोन देने के लिए शटर उठाया, उन्होंने थोड़ी दूरी पर खड़े पुलिस और अपने स्टॉफ को बुलाकर दुकान सील करा दी.
उधर, मास्क को लेकर एडीएम सिटी राकेश श्रीवास्तव और सिटी मजिस्ट्रेट ने अभियान चलाया. इस दौरान विभिन्न इलाकों में बिना मास्क पहने घूमते मिले कई लोगों का चालान किया गया. सिटी मजिस्ट्रेट के मुताबिक करीब 25 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.
One Comment