Emotional हुए सोनू सूद, जब इडली-संभर बेचनेवालों ने उतारी आरती
डेस्क: कोरोना वायरस महामारी के बीच दुनियाभर में राहत कार्य हो रहे हैं. भारत में भी सरकार से लेकर सामाजिक संस्थाएं लोगों की मदद करने में जुटी है. फिल्मी सितारें भी इसमें पीछे नहीं है, लेकिन जरूरतमंदों की सेवा में जो ख्याति फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने हासिल की है. वह किसी अन्य को नहीं मिली.
दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को उनके घर भेजने के लिए सोनू सूद लगातार प्रयासरत हैं. खास कर महाराष्ट्र और मुंबई में लॉकडाउन के दौरान फंसे श्रमिकों को घर भेजने के लिए उनके योगदान को काफी सराहा जा रहा है. कभी बस से तो कभी ट्रेन से तो कभी हवाई जहाज से लोगों को उनके घर भेजने की खबरें सोशल मीडिया पर खूब चर्चा की जाती है. उत्तर भारत के प्रवासी श्रमिकों को भेजने की खबरें लगातार आ रही हैं.
200 इडली वेंडर्स को भेजा घर
इसी बीच में 200 साउथ इंडियन वेंडर्स को भी उनके राज्य भेजने के लिए उन्होंने पहल की है. मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में इडली, डोसा, बड़ा, संभर बेचनेवालों साउथ इंडियन मजदूरों को उन्होंने उनके घर पहुंचाने में मदद की.
सभी तमिलनाडु के हैं
जानकारी के अनुसार, घर के लिए विदा होने के पहले साउथ के लोगों ने सोनू सूद की आरती उतारी. इस दौरान सोनू सूद काफी इमोशनल हो गये. भावुक हुए सोनू सूद ने जहां मजदूरों को सकुशल घर जाने को कहा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व स्वास्थ्य का ख्याल रखने को कहा. वहीं इन श्रमिकों ने उनको खूब सारे आशीर्वाद दिये.
उनके दीर्घायु की कामना की
आपको बता दें कि साउथ की फिल्मों में सोनू सूद अक्सर विलेन की भूमिका में नजर आते हैं, लेकिन इन साउथ इंडियन कामगारों ने उन्हें सुपरहीरो की उपाधि दी.
घटना का वीडियो हुआ वायरल
घर लौटानेवाले Sonu Sood की मुंबई के इडली वेंडर्स उतार रहे आरती
AKJ News यांनी वर पोस्ट केले रविवार, ७ जून, २०२०
सोनू सूद की आरती उतारे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह बस को विदा करने से पहले नारियल फोड़ते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सोनू सूद ने मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करनी की बात समझा रहे हैं. वहीं ये वेंडर उनको खूब सारे आशीर्वाद दे रहे हैं. उनका आभार जता रहे हैं. वीडियो के अंत में लोग हाथ हिला कर सोनू सूद को अलविदा करते दिख रहे हैं.
साउथ के लोगों को चार्टर्ड प्लेन से भेज चुके हैं घर
हालांकि इससे पहले भी सोनू सूद साउथ के प्रवासी श्रमिकों व वेडर्स को घर भेज चुके हैं. केरल के 167 श्रमिकों को उन्होंने चार्टर्ड प्लेन से घर भेजा था. सभी कोच्चि के थे. वे मुंबई में एक फैक्टरी में काम करते थे, जो लॉकडाउन के कारण बंद हो गयी थी. यह जानकर आश्चर्य होगा कि श्रमिकों को घर भेजने का पूरा खर्च सोनू सूद खुद उठाते हैं. अब तक सोनू ने हजारों की तादाद में लोगों को घर भेजा है.
अंतिम मजदूर को घर भेजने तक चैन से नहीं रह सकता
सोनू का कहना है : ‘जब तक हर एक प्रवासी मजदूर अपने घर नहीं पहुंच जाता अपनी मुहिम को जारी रखूंगा. इसके लिए चाहे कितना भी काम और मेहनत करनी पड़े. अंतिम मजदूर के उसके घर पहुंचने तक चैन से नहीं रह सकता.’