दावत में मुख्यमंत्री के बगल में बैठा चोर, प्रशाशन को नहीं हुई भनक | देखें वीडियो
डेस्क: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को सीधी जिले में मुख्यमंत्री आवासीय हो अधिकारी योजना के तहत 142 लोगों को पट्टे वितरित किए। जिसके बाद उन्होंने सभी हितग्राहियों के साथ बैठकर भोजन भी किया।
मजे की बात यह है कि इसी दावत में मुख्यमंत्री के बगल में एक चोर आकर बैठ गया जिसकी भनक किसी को नहीं लगी। मामले की जानकारी सभी को मिलने के बाद दावत का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। साथ ही प्रशासन की किरकिरी भी हो रही है।
दरअसल, शनिवार को मध्य प्रदेश के धैहनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोतरा ग्राम में मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को पट्टे वितरित किए थे। जिसके बाद उन सभी के साथ बैठकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोजन भी किया।
लकड़ी चोरी करने के आरोप में हुई थी जेल
इस दौरान उनके बगल में बैठा व्यक्ति मुख्यमंत्री के साथ खूब घुलने-मिलने लगा। मुख्यमंत्री को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनके बगल में बैठा व्यक्ति, जिनके साथ में खाना खा रहे हैं, लकड़ी चोरी करने के आरोप में दो दिन जेल में रहकर आया है।
खाना खाते वक्त शिवराज सिंह चौहान ने अरविंद गुप्ता नाम के इस व्यक्ति के साथ बातें भी की और उसकी पीठ भी थपथपाई। हालांकि उनके पीठ थपथपाने की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है।
तमाम बड़े अधिकारी थे उपस्थित
इस दौरान कार्यक्रम में जिला प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ से लेकर सभी थाना के प्रभारी भी कार्यक्रम में मौजूद थे। लेकिन इस बात पर किसी का ध्यान नहीं गया कि मुख्यमंत्री के बगल में बैठ कर खाना खाने वाला व्यक्ति लकड़ी चोरी करने के आरोप में 2 दिन जेल में रहकर आया है।
ऐसे में प्रशासन पर यह सवाल उठ रहा है कि उन्होंने मुख्यमंत्री के संग बैठा कर भोजन करवाने से पहले उस व्यक्ति का बैकग्राउंड चेक क्यों नहीं किया। अब जब मुख्यमंत्री के बगल में बैठे चोर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है तो सभी प्रशासनिक अधिकारी चुप हैं।