ये है 5 अगस्त को अयोध्या में पीएम मोदी के कार्यक्रम की डिटेल
डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 5 अगस्त को श्री रामलला मंदिर जन्मभूमि पूजन के लिए अयोध्या पहुंचेंगे. पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा चाक-चौबंद है और उनका कार्यक्रम भी तय हो गया. बताया जा रहा है कि श्री राम मंदिर जन्मभूमि पूजन का शुभ मुहूर्त दोपहर 12.32 बजे से 12.42 बजे तक है. प्रधानमंत्री सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर साकेत महाविद्यालय अयोध्या में बने हैलीपैड पर उतरेंगे, जहां से वे सीधे हनुमानगढ़ी मंदिर जाएंगे. इसके बाद हनुमानगढ़ी मंदिर का दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री क्रॉसिंग 3 होते हुए श्री राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचेंगे.
भूमिपूजन के बाद पीएम करेंगे साधु-संतों को संबोधित
भगवान श्री रामलला के दर्शन के बाद पीएम मोदी सड़क मार्ग से प्रस्तावित मंदिर निर्माण स्थल पर बनाए गए मंडप के पास जन्मभूमि पूजन स्थल पर पहुंचकर भूमि पूजन करेंगे. प्रधानमंत्री श्री राम मंदिर परिसर में वृक्षारोपण भी कर सकते हैं. वहीं, पूजन कार्यक्रम के बाद साधु-संतों को मंच से संबोधित करेंगे. फिर संबोधन के बाद पीएम सीधे साकेत डिग्री कॉलेज में बने हेलीपैड पहुंचकर वापस दिल्ली लौटेंगे.
कार्यक्रम में शामिल होंगे 200 साधु-संत
हनुमान गढ़ी मंदिर के आसपास काफी बंदर होने की वजह से नगर निगम की टीम को लगाया जाएगा. वहीं, कार्यक्रम स्थल पर तीन मंडप बनाए जाएंगे, जिसमें साधु-संतों और अन्य गणमान्य लोगों को बैठने की व्यवस्था की जाएगी. कार्यक्रम में सिर्फ उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जाएगा, जिनको आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम में लगभग 200 साधु-संतों को बुलाया गया है.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की पाकिस्तानी बहन ने भेजी राखी, मांगी सलामती की दुआ
कार्यक्रम स्थल पर नहीं होगी निजी मीडिया को प्रवेश की अनुमति
हालांकि, बताया गया कि कार्यक्रम स्थल पर मीडिया प्रतिबंधित रहेगी, सिर्फ दूरदर्शन को प्रसारण को अनुमति होगी. मीडिया के लिए राम की पैड़ी पर व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के लिए 15 कंपनी पीएसी और सात कंपनी सीआरपीएफ की तैनाती की गई है. कार्यक्रम के इनर कार्डन में सादे कपड़ों में भी पुलिस फोर्स की तैनाती होगी. कार्यक्रम के दौरान नगर क्षेत्र की दुकानें खुली रहेंगी, लेकिन दुकानों पर लोगों को एकत्रित नहीं होने दिया जाएगा.