लता मंगेशकर की दुआ से ही मोदी बने थे पीएम? क्या है पीएम मोदी और लता का ख़ास कनेक्शन
डेस्क: भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर एकमात्र ऐसी गायिका हैं जिनके गायकी ने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के आंखों में आंसू ला दिए थे। दरअसल 1962 के भारत-चीन के युद्ध के बाद देशवासियों के आत्मविश्वास को फिर एक बार बढ़ाने के लिए 1963 के गणतंत्र दिवस के अवसर पर लता मंगेशकर ने “ऐ मेरे वतन के लोगों” गाया था। उनके इस गाने को सुनने के बाद पंडित जवाहरलाल नेहरू क्या आंखों में आंसू आ गए थे।
वाजपेई से भी थे लता के संपर्क
केवल पहले प्रधानमंत्री ही नहीं, लता मंगेशकर का अटल बिहारी बाजपेई तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी खास जुड़ाव रहा है। लता मंगेशकर ने जब अपने पिता दीनानाथ मंगेशकर के नाम पर पहला अस्पताल बनवाया था, तब उन्होंने तत्कालीन विपक्ष के नेता अटल बिहारी वाजपेई को इस अस्पताल के उद्घाटन के लिए बुलाया था। इसके बाद ही अटल बिहारी वाजपेई प्रधानमंत्री बने थे।
लता ने जताई मोदी के पीएम बनने की इच्छा
2014 लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर लता मंगेशकर ने पुणे में अपने पिता की स्मृति में बनाए गए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया था। इस दौरान उन्होंने यह इच्छा भी जताई थी कि नरेंद्र मोदी ही देश का अगला प्रधानमंत्री बनें। आगे चलकर ऐसा ही हुआ और नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने। ऐसा भी कहा जाता है कि लता मंगेशकर की दुआ से ही नरेंद्र मोदी पीएम पद तक पहुंचे।