वैक्सीन देखकर डरी लड़की, करने लगी अजीबोगरीब हरकत, फनी वीडियो हो गई वायरल
डेस्क: वैक्सीनेशन के पहले चरण में फ्रंटलाइन वर्कर को चुना गया। फिर 45 साल के अधिक नागरिकों उसके बाद 18 से 44 साल के नागरिकों की वैक्सीनेशन करवाने की घोषणा केंद्र सरकार ने की।
इसी के साथ देशभर में प्रति दिन कोरोना के 4 लाख से भी अधिक मामले आने शुरू हो गए हैं। हर दिन देश में कोरोना मामले एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं।
देश के कई राज्यों में 18 से 44 साल के नागरिकों का वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। रजिस्ट्रेशन करवाने वाले सभी लोग बारी बारी जाकर अपनी वैक्सीन लगवा रहे हैं।
वैक्सीन लगाने वाले युवाओं में कुछ युवा ऐसे भी हैं जिनकी यही हालत खराब हो जाती है। ऐसे ही एक युवती का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में एक लड़की वैक्सीन लगवाने के लिए कोविड वैक्सीनेशन सेंटर गई हुई है। वहां डॉक्टर द्वारा सुई निकालते ही उस लड़की की हालत पतली हो जाती है।
वीडियो में यह साफ-साफ देखा जा सकता है किसी को देखते ही लड़की चिल्लाने लग जाती है और वहां मौजूद डॉक्टर भी उसे फटकारने लगते हैं।
फिर वह लड़की खुद ही कहने लगती है कि “मैं डर दूर करने के लिए ‘मम्मी’ बोलूं?” और इस तरह उस लड़की का वैक्सीनेशन पूरा होता है।
इस फनी वीडियो को ऑफिसर दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। साथ ही उन्होंने एक बहुत ही मजेदार कैप्शन लिखा। उन्होने कैप्शन में लिखा कि ’18 वर्ष के ज्यादा से उम्र वाले व्यक्ति नेशन के रुझान आने शुरू हुए।’
#VaccineFor18Plus के रुझान आने शुरू हुए 😅😅#GirlsWillBeGirls.
Today’s #DoseOfPositivity pic.twitter.com/rH85ld5WwW
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 4, 2021