सुशांत मामले में बौखलाई शिवसेना ने कही ये बड़ी बात…
डेस्कः सुशांत सुसाइड मामले में सुप्रीम कोर्ट के सीबीआई जांच के आदेश के बाद से ही महाराष्ट्र की सत्ताधारी पार्टी शिवसेना बौखलाई नजर आ रही है. वहीं, सीबीआई को जांच का जिम्मा सौंपे जाने पर शिवसेना ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए अपने मुखपत्र सामना में बिहार पुलिस की जांच के अधिकार पर कई सवाल उठाए हैं.
बिहार पुलिस की जांच को बताया अपमान
शिवसेना ने कहा कि इस मामले में बिहार पुलिस की ओर से जांच किया जाना अपमानजनक है. मुंबई पुलिस इस केस की जांच अच्छी तरह से कर रही है. ऐसे में इस मामले को सीबीआई के पास स्थानांतरित किया जाना भी उचित नहीं था.
बता दें कि सुशांत सुसाइड मामले में लगातार मुंबई पुलिस और शिवसेना सरकार संदेह में है. जिसके बाद गत बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में बड़ा फैसला लेते हुए इसकी जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंप दी.
वहीं, उक्त मसले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि उनकी सरकार कोर्ट के फैसले का सम्मान करेगी. लेकिन मुंबई पुलिस भी इस केस की जांच सही दिशा में कर रही है. ऐसे में उसे भी जांच की इजाजत मिलनी चाहिए.
कोर्ट द्वारा सुशांत मौत मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के बाद अनिल देशमुख और शिवसेना की ओर से मुंबई पुलिस का जिस तरह से बचाव किया जा रहा है उसके बाद से ही ये अटकलें तेज हो गई हैं कि मुंबई पुलिस भी सीबीआई के सामानांतर अपनी जांच जारी रख सकती है.